कर्नाटक के लोकायुक्त को ऑफिस के अंदर चाकू से गोदा, हमलावर गिरफ्तार
Last Updated 07 Mar 2018 03:51:00 PM IST
कर्नाटक के लोकायुक्त न्यायमूर्ति पी. विश्वनाथ शेट्टी पर बुधवार को एक शख्स ने उनके कार्यालय में चाकू से हमला कर दिया.
![]() कर्नाटक के लोकायुक्त को चाकू से गोदा, हमलावर गिरफ्तार |
राज्य के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रेड्डी ने बेंगलुरू में संवाददाताओं को बताया, "मैंने (पुलिस कमिश्नर) टी. सुनील कुमार से बात की है और उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें (शेट्टी को) एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मुझे बताया गया है कि वह खतरे से बाहर हैं."
रेड्डी ने कहा कि पुलिस हमले के पीछे का कारण और यह हमला कैसे हुआ, इसकी छानबीन कर रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपी को पकड़ लिया गया है."
| Tweet![]() |