अब मेरठ में तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति

Last Updated 07 Mar 2018 04:41:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार को संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़-फोड़ की गई.


अब मेरठ में तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति

पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया, "यह घटना खुर्द गांव में बुधवार तड़के हुई. जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया."

यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के संदिग्ध कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिपुरा में वाम आंदोलन के बड़े नेता ब्लादिमीर लेनिन की दो प्रतिमाएं ढहा दी गईं, जबकि तमिलनाडु में द्रविड़ नेता ईवी रामास्वामी पेरियार की एक प्रतिमा गिराई गई.

वहीं कोलकाता में कथित तौर पर वाममोर्चा के एक छात्र संगठन के सदस्यों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया और प्रतिमा के चेहरे पर कालिख पोत दी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment