Box Office: 'बागी 4' ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई

Last Updated 08 Sep 2025 03:50:42 PM IST

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'बागी 4' ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 37.14 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।


मिस यूनिवर्स 2021 रहीं हरनाज संधू और पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा अभिनीत यह फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन ए हर्षा ने किया है और यह ‘बागी’ फिल्म श्रृंखला का चौथा भाग है।

इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने उनकी फिल्म निर्माता कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है।

निर्माताओं ने ‘एक्स’ हैंडल पर फिल्म के पोस्टर के साथ बॉक्स ऑफिस पर व्यापार के आंकड़े साझा किए और कैप्शन में लिखा, "तीसरा दिन 37.14 करोड़ रुपये। ब्लॉकबस्टर सप्ताहांत के लिए और हमें इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया।’’

'बागी 4' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.20 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की और अगले दिन क्रमशः 11.34 करोड़ रुपये और 12.60 करोड़ रुपये कमाए।

‘बागी’ फिल्म श्रृंखला की शुरुआत 2016 में ‘बागी’ से हुई थी, जिसके बाद 2018 में ‘बागी 2’ और 2020 में ‘बागी 3’ रिलीज़ हुईं। पहले और तीसरे भाग में श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थीं। श्रृंखला की दूसरी फिल्म में दिशा पटानी ने अभिनय किया था।

'बागी 4' में टाइगर रॉनी की भूमिका में हैं, साथ ही अभिनेता श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment