तालाब की खुदाई से निकला पंचमुखी शिवलिंग, पूजा करने उमड़ी भीड़; लगे हर-हर महादेव के जयकारे

Last Updated 22 Jul 2025 04:19:20 PM IST

बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तालाब की खुदाई के दौरान एक पंचमुखी शिवलिंग मिला। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।


सूत्रों के मुताबिक दातागंज तहसील क्षेत्र के सराय पिपरिया गांव में आज एक तालाब की खुदाई की जा रही थी और इसी दौरान करीब छह फीट नीचे एक शिवलिंग मिला। उन्होंने बताया कि शिवलिंग पंचमुखी है और संगमरमर के पत्थर से बना हुआ है।

पापड़ ब्रह्मदेव मंदिर के महंत परमात्मा दास महाराज ने दावा किया कि यह शिवलिंग करीब 300 साल पुराना है।

शिवलिंग निकलने की सूचना पर आसपास के गांव के लोग दर्शन के लिए उमड़ पड़े।

दातागंज के उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुरातत्व विभाग द्वारा जांच कराई जाएगी कि शिवलिंग कितना प्राचीन है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं राजस्व की टीम लगा दी गई है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

'नर्मदा बचाओ अभियान' से जुड़ी शिप्रा पाठक ने कहा कि जहां शिवलिंग निकला है वहां भगवान शिव का भव्य और दिव्य मंदिर बनवाया जाएगा।

 

भाषा
बदायूं (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment