'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' के लिए अनुपर्णा रॉय को मिला वेनिस फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार

Last Updated 07 Sep 2025 12:51:38 PM IST

'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' (Songs of Forgotten Trees) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली फिल्मकार अनुपर्णा रॉय को वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है।


फिल्म का प्रीमियर एक सितंबर को महोत्सव के प्रतिष्ठित ओरिजोंटी प्रतियोगिता खंड में हुआ था। यह नए रुझानों को उजागर करने वाली फिल्मों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसमें पहली फिल्मों, युवा प्रतिभाओं, स्वतंत्र फीचर फिल्मों और कम प्रसिद्ध सिनेमा पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

रॉय ने कहा कि यह फिल्म उन सभी महिलाओं को समर्पित है जिन्हें ‘‘चुप करा दिया गया, नजरअंदाज किया गया या कमतर आंका गया।’’

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘यह फिल्म हर उस महिला को समर्पित है जिसे कभी चुप कराया गया, अनदेखा किया गया या कमतर आंका गया।

उम्मीद है कि यह जीत सिनेमा और उससे परे महिलाओं के लिए और शक्ति पैदा करेगी।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment