VIDEO: सलमान खान के घर विराजे बप्पा, भाईजान ने परिवार संग मनाई गणेश चतुर्थी

Last Updated 28 Aug 2025 03:43:03 PM IST

बॉलीवुड में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान ने भी परिवार के साथ भगवान गणेश का स्वागत किया। जिसकी पहली झलक सामने आई है।


भिनेता सलमान खान ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनी मां सलमा और पिता सलीम खान के साथ गणेश आरती करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।

सलमान (59) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा किया, जिसमें उनका परिवार त्योहार मनाते हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो की शुरुआत में सलमान के माता-पिता अपने घर पर फूलों से सजी गणपति की मूर्ति के सामने आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में सलमान के भाई अरबाज खान, सोहेल खान, बहनें अलवीरा खान, अर्पिता, पति आयुष शर्मा और उनके बच्चे आहिल व आयत शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं।

सलमान के अलावा, अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी अपने बच्चों के साथ आरती करते नजर आए।



सलमान खान की पिछली फिल्म एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर’ थी। अभिनेता की आगामी फिल्म 2020 की गलवान घाटी झड़प पर आधारित और अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित ‘बैटल ऑफ गलवान’ है।

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment