Pakistani Intruder: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

Last Updated 08 Sep 2025 03:32:31 PM IST

जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया और इस घटना को लेकर पड़ोसी देश के समक्ष विरोध दर्ज कराया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार को यह जानकारी दी।


यह घटना ओक्ट्राई चौकी पर हुई।

बीएसएफ ने यहां जारी एक बयान में कहा कि घुसपैठिए को रविवार रात नौ बजकर 10 मिनट पर सीमा पार करते और आक्रामक तरीके से सुचेतगढ़ तहसील में सीमा पर बाड़ के पास आते देखा गया। उसकी पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की भलवाल तहसील के 27-चक गांव के निवासी सिराज खान के रूप में की गयी है।

इसमें कहा गया है कि सतर्क जवानों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी लेकिन उसने इसे अनसुना कर दिया। खतरे को भांपते हुए सैनिकों ने उस पर गोलियां चलायी और बाद में उसे हिरासत में ले लिया।

बीएसएफ के अनुसार, घुसपैठिये के पास से 20 और 10 रुपये के दो पाकिस्तानी नोट बरामद किए गए। घुसपैठिए को पुलिस को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ ने कहा, ‘‘(पाकिस्तानी) समकक्षों के समक्ष विरोध दर्ज कराया जा रहा है।’’

हाल ही में आई बाढ़ के कारण विभिन्न स्थानों पर सीमा बाड़ और चौकियों को हुए नुकसान के बाद बीएसएफ ने जम्मू सीमांत में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है।

 

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment