Photos: रजनीकांत की फिल्म कबाली को लेकर दर्शकों में दीवानगी

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली को लेकर दर्शकों में जबरदस्त दीवानगी है. रजनी सर को लेकर दर्शकों की दीवानगी को देखते हुए चेन्नई और बंग्लुरू की कई कंपनियों ने शुक्रवार 22 जुलाई की छु्ट्टी कर दी है. काबली के लिए एक सप्ताह तक के सारे टिकट एडवांस बुक हो चुके हैं. कर्मचारी कोई बहाना बनाकर फिल्म देखने जाएं इससे पहले ही कई दफ्तरों में छुट्टी कर दी गई है. अब रजनी के प्रशंसक कर्मचारी बिना किसी टेंशन के फिल्म देख सकेंगे.

 
 
sssssssssss
Don't Miss
 
PIC OF THE DAY