संरा एजेंसी ने जब्त रसद सामग्री लौटाने की म&#

Last Updated 05 Feb 2009 01:41:18 PM IST


न्यूयार्क: फलस्तीनी शरणार्थियों को मदद पहुंचाने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने गाजा में उसके गोदाम में घुस कर पुलिस द्वारा जब्त की गयी राहत सहायता को लौटाने की मांग की है। एजेंसी ने कहा यूएनआरडब्ल्यूए सहायता रसद की जब्ती की निंदा करता है और इसे तुरंत लौटाने की मांग करता र्र्है।ंं इससे पहले एजेंसी कर्मचारियों द्वारा हमास प्रशासन के सामाजिक मामलों के मंत्रालय को सौंपने से इंकार पर इस रसद को मंगलवार दोपहर बाद गाजा में बीच कैंप में पुलिसकर्मियों ने जब्त कर लिया था। यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा पुलिस इसके बाद गोदाम में प्रवेश कर गयी और रसद को जब्त कर लिया गर्र्या।ंं संयुक्त राष्ट्र आपात राहत संयोजक जान होम्स ने भी घटना की निंदा करते हुए रसद को लौटाने की मांग की। होम्स ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और उसके साझेदार गाजा पर इसाइली हमले से प्रभावित 14 लाख लोगों को मूलभूत मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और इस तरह की कार्रवाईयां रसद सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया को बाधित कर सकती हैं। उक्त रसद को क्षेत्र में पांच सौ प्रभावित परिवारों के बीच वितरित करना था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment