भारत को कमजोर करना चाहते हैं पड़ोसी देश

Last Updated 04 Feb 2009 04:12:46 PM IST


सिलवासा। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि भारत के पड़ोसी देश हमें कमजोर करना चाहते हैं और हमारी एकता और भाईचारे को नष्ट करना चाहते हैं। वे यह नहीं जानते कि हम उन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के चुनाव प्रचार से संबंधित एक रैली को दादरा नगर हवेली में संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने पाकिस्तान के नाम लिए बिना पड़ोसी देशों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर भी बात की है। मुंबई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ख़ासा बढ़ा हुआ है. भारत ने पाकिस्तान में मौजूद तत्वों को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए उन्हें भारत के सुपुर्द किए जाने की मांग उठाई है। उधर पाकिस्तान ने इस मांग को ख़ारिज करते हुए कहा है कि भारत ने उसे जो दस्तावेज़ सौंपे हैं, उन पर जाँच कराई जा रही है। पाकिस्तान ने कहा है कि यदि कोई पाकिस्तानी दोषी पाया जाता है तो उस पर पाकिस्तान के क़ानून के तहत में मुकदमा चलेगा।भारत और पाकिस्तान की ओर से लगभग हर रोज़ मुंबई हमलों के सिलसिले में और चरमपंथ के मुद्दे पर बयान आ रहे हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment