मां का भी होता है लाडला बच्चा

Last Updated 05 Feb 2009 12:44:06 PM IST


हैलो पैरेंट्स, हम जानते हैं कि मां की ममता कभी नहीं बंटती, लेकिन कभी-कभी ऐसा जरूर होता होगा कि आप अपने किसी एक बच्चे को ज्यादा चाहती होंगी। माताएं हालांकि इसे जाहिर नहीं करतीं लेकिन उनके बच्चों में एक तो ऐसा होता है जिसे वे सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। यह निष्कर्ष ब्रिटेन में किये गये एक सर्वेक्षण का है जिसमें माताओं के एक बड़े तबके ने स्वीकार किया कि वे बाकी बच्चों की अपेक्षा किसी एक को ज्यादा लाड करती हैं। ब्रिटेन के लालन पालन से जुड़े पोर्टल नेटमम्स ने पाया कि जवाब देने वालों में 16 प्रतिशत ने स्वीकार किया कि सभी को बराबर प्यार करने की बजाय एक विशेष बच्चे के प्रति उनकी भावनाएं ज्यादा प्रबल हैं। यह आंकड़ा मोटे तौर पर छह में एक का आता है। डेली मेल की खबर के अनुसार एक हजार उत्तरदाताओं में करीब आधे ने कहा कि वे अपने बच्चों को बराबरी का प्यार करते हैं लेकिन अलग-अलग तरीकों से जबकि सिर्फ एक तिहाई ने खुलासा किया कि उनके सभी बच्चों के लिए उनमें समान प्यार है। विशेषज्ञों के अनुसार पसंदीदा होने से ही आवश्यक नहीं है कि जीवन में सर्वश्रेष्ठ शुरुआत हो। बच्चों के संबधों में विशेषज्ञता रखने वाली समाज विज्ञानी डॉ. मार्टिना क्लेट डेविस ने कहा यदि कोई पसंदीदा बच्चा है तो उसके बरबाद होने की संभावना ज्यादा होती है और वह बाद के जीवन में कठिनाईयों का सामना करता है। लेकिन असंतुलन भाई बहनों को बाद के जीवन में पक्षपात के लिए तैयार कर सकता है जब आप उन्हें संघर्षशील होने की शिक्षा देकर परिवार के दायरे को तोड़ते हैं। मम्मी का दुलारा होने का एक उदाहरण र्बिटेन के प्रिंस एंड्रयू का दिया जाता है। वह प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस एनी के बाद लेकिन प्रिंस एडवर्ड से पहले 1960 में पैदा हुए। ड्यूक ऑफ यार्क को महारानी का पसंदीदा बच्चा कहा जाता है क्योंकि वह 103 सालों में पहले बच्चे थे जो शासन कर रहे राजा के घर पैदा हुए। कहा जाता है कि एंड्रयू ने अपने मां को उस समय गर्वोन्नत कर दिया जब वह 1978 में रायल नेवी में शामिल हुए। उनके प्रति बहुत प्यार के बावजूद महारानी इस बात के लिए बहुत संकल्पित थीं कि वह अपने देश के लिए लड़ें और यही वजह थी कि 1982 में जब फाकलैंड युद्ध शुरू हुआ तो उन्होंने जोर दिया कि वह पोत एचएमएस इंविंसिबल पर बने रहें। हालांकि इस बात की आशंका थी कि कार्रवाई में वह मारे जा सकते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment