- पहला पन्ना
- फिल्म
- कबाली को लेकर दर्शकों में दीवानगी

पहली बार ऐसा है कि एक एयरलाइन ने अपने एयरक्राफ्ट्स किसी फिल्म को डेडिकेट कर दिया हो. पैसेंजर्स के लिए भी ढेर सारे ऑफर्स निकाले हैं. पूरे प्लेन को कबालीमय कर दिया गया है. ‘कबाली’ का क्रेज इस बार इतना सर चढ़ कर बोल रहा है कि लोगों ने अपने वाहन भी रजनी-मय कर दिए है. चाहे ऑटो हो या कार हो या हो बाइक. हर जगह सिर्फ और सिर्फ थलाइवा रजनीकांत नज़र आ रहे हैं.
Don't Miss