सर्दियों में कहीं खो न जाये चेहरे का नूर

Last Updated 04 Feb 2009 02:42:57 PM IST


सर्दियों में चेहरे की रौनक शुष्क मौसम छीन लेता है। लेकिन यही मौसम आपकी त्वचा को ठीक रखने का सबसे सुनहरा समय है। इस मौसम में जितनी देखभाल करेंगी उसका असर वर्ष भर दिखाई देता रहेगा। इस मौसम में धूल से बाल बेजान हो जाते हैं, जिससे बचने के लिए बाल रोज धोएं। अच्छे से सुखाएं। कंडीशनर लगाएं। हो सके तो हफ्ते में एक दिन तेल की मालिश करवाएं। नहाने के बाद रोज बॉडी लोशन लगाएं। मौसम के अनुसार अपने फेस वॉश और मॉइश्चराइजर क्रीम बदल लें। बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर न निकलें। हर 20-30 दिन में फेशियल जरूर करवाएं, जिससे त्वचा को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिलेगा। साथ ही नियमित फेशियल से त्वचा की बनावट में भी सुधार होगा। सूखी त्वचा में सिलवटें जल्दी आती हैं इसलिए चेहरा धोने के बाद टोनर और गाढ़ी क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें। मेकअप कम-से-कम करें। कन्सीलर कई परतों में लगाएं, ताकि नैसर्गिक स्वरूप में नजर आएं। मौसम बदलने के कारण त्वचा सूख जाती है। अल्ट्रावॉयलेट किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। त्वचा काली होने का डर भी इस मौसम में हमेशा बना रहता है। इसलिये इस मौसम बिना प्यास के भी 10 गिलास पानी रोज पिएं। फ्रूट जूस भी आपके रोजाना के आहार में होना चाहिए। नाखूनों पर भी खास ध्यान दें। रात में सोने से पहले पैर-हाथ को धोकर उस पर क्रीम लगाना न भूले।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment