सहारनपुर में लाखों के जाली नोट बरामद, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबन्द क्षेत्र से पुलिस ने जाली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से एक लाख 25 हजार 900 रुपये के जाली नोट और उनके छापने के उपकरण बरामद किये गये.
![]() (फाइल फोटो) |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि देवबंद इलाके में पुलिस ने फीथकी गांव में छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से एक लाख 25 हजार 900 रुपये के दो हजार और 500 रुपये के जाली नोटों के अलावा नोट छापने के उपकरण आदि भी बरामद किये.
इस दौरान गिरोह में शामिल एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
उन्होंने बताया कि पकडे गये दो बदमाश पहले भी जाली नोटों के आरोप में जमानत पर बाहर आए हुए थे. दोनो को कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर जिले की ककरोली पुलिस ने जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. उनहोंने बताया कि जाली नोटों का धंधा करने वालों को पकड़ने गयी पुलिस को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा.
महिलाओं ने पुलिस पर जमकर पथराव भी किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फीथकी निवासी नवेद और उस्मान शामिल हैं. यह भी पता चला है इस गिरोह में एक महिला भी शामिल है. यह गिरोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है. पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है.
| Tweet![]() |