Jammu-Kashmir: भारी बारिश के बाद राजौरी और सांबा में जमीन धंसी, 19 परिवारों को निकाला
जम्मू-कश्मीर के राजौरी और सांबा जिलों में सोमवार को लगातार बारिश के कारण जमीन धंसने के बाद 19 परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
![]() |
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में 11 और सांबा में आठ घर खाली करा लिए गए।
कोटरंका के अतिरिक्त उपायुक्त दिल मीर ने बताया कि राजौरी के बधाल गांव में लगातार बारिश के कारण जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंसने लगा।
उन्होंने बताया कि इस गांव को ‘जोखिम क्षेत्र’ घोषित किया गया है।
मीर ने बताया, ‘‘हमें डर है कि अगर भूधंसाव जारी रहा तो इन घरों को नुकसान पहुंच सकता है। प्रशासन ने परिवारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।’’
भारी बारिश के कारण जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंसने से सांबा जिले के एक छोटे से गांव में कई घर ढहने के कगार पर पहुंच गए, जिसके बाद अधिकारियों ने परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया।
| Tweet![]() |