AIIMS में कर्मचारियों का पेशेंट केयर एलाउंस बंद करने के विरोध में प्रदर्शन, प्रशासन ने दिया आश्वासन
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के बाद एम्स प्रशासन ने मिनिस्ट्रियल कैडर (ग्रुप-सी व डी) के कर्मचारियों का पेशेंट केयर एलाउंस (PCA) बंद कर दिया है, जबकि कई कैडरों जैसे हॉस्पिटल अटेंडेंट, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, डार्क रूम असिस्टेंट, ड्राइवर इत्यादि को यह भत्ता जारी है।
![]() AIIMS में कर्मचारियों का पेशेंट केयर एलाउंस बंद करने के विरोध में प्रदर्शन |
AIIMS प्रशासन के इस भेदभावपूर्ण निर्णय के खिलाफ दिव्यांग फेडरेशन ने आज (मंगलवार) को एम्स (AIIMS) के पीसी ब्लॉक में एक घंटे का विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
भेदभावपूर्ण प्रशासन के फैसले के विरोध में हुए प्रदर्शन से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
इसके बाद मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, डिप्टी सेक्रेटरी तथा मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने फेडरेशन प्रतिनिधियों से मिलकर आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया।
दिव्यांग फेडरेशन प्रशासन को साफ-साफ कह दिया है कि जब तक निदेशक अथवा अतिरिक्त निदेशक स्वयं आकर कर्मचारियों को पेशेंट केयर एलाउंस बहाल करने का आश्वासन नहीं देते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बता दें कि दोपहर 2 बजे के बाद अतिरिक्त निदेशक श्री अंशुल मिश्रा स्वयं कर्मचारियों के बीच आए और आश्वासन दिया कि आज शाम 3:30 बजे एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी और कटा हुआ पेशेंट केयर एलाउंस बहाल करने पर निर्णय लिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि इस कमेटी में यूनियन और फेडरेशन के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा ताकि वे कर्मचारियों की ओर से अपनी बात रख सकें।
दिव्यांग फेडरेशन के अध्यक्ष श्री संतदेव चौहान ने कहा कि कर्मचारियों के हक की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ी जाएगी और जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
| Tweet![]() |