जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रतिनिधिमंडल के दौरे के मद्देनजर पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखेगी : हिमंत

Last Updated 02 Sep 2025 10:31:26 AM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद का एक प्रतिनिधिमंडल असम के ग्वालपाड़ा जिले का दौरा कर रहा है और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखेगी।


उन्होंने कहा कि सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी कर रहे हैं। 

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के आगामी चुनाव और जिले की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए असम पुलिस शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी जारी रखेगी।”

उन्होंने कहा, “जिला प्रशासन भी यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क है कि हर समय सार्वजनिक व्यवस्था बनी रहे।”

जमीयत उलेमा-ए-हिंद असम में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियानों को लेकर शर्मा की आलोचना कर रहा है।

इस अभियान के दौरान हजारों बांग्ला भाषी मुस्लिम परिवारों को हटाया गया है। शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने 2021 से अब तक 160 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है और इससे 50,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment