मणिपुर में सांसद के आवास के पास मिले दो हथगोले
Last Updated 02 Sep 2025 10:26:51 AM IST
मणिपुर के राज्यसभा सदस्य लैशेम्बा सनाजाउबा के इंफाल स्थित घर के पास सोमवार को दो हथगोले मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।
![]() |
पुलिस ने बताया कि ये हथगोले सांसद के पैलेस कंपाउंड स्थित आवास से लगभग 50 मीटर दूर बाल विद्या मंदिर स्कूल के मुख्य द्वार पर बरामद किए गए।
पुलिस के मुताबिक, स्कूल में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने हथगोले देखे।
बाद में बम निरोधक दस्ते ने पाया कि दोनों हथगोले से डेटोनेटर गायब थे, जिससे उनमें विस्फोट नहीं किया जा सका।
पोरोम्पट थाने में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि इस घटना के पीछे कौन सा समूह था और उसका मकसद क्या था।
| Tweet![]() |