Kashmir Rain: कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश, श्रीनगर में सड़कें जलमग्न

Last Updated 02 Sep 2025 10:23:26 AM IST

कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार शाम को हुई बारिश के कारण श्रीनगर के कुछ इलाकों में जलभराव और यातायात जाम हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि रेजीडेंसी रोड, टीआरसी चौक और डल गेट समेत अन्य इलाकों में जलभराव के कारण यात्रियों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में वाहनों को शहर की जलमग्न सड़कों से होकर गुजरना पड़ा। 

घाटी के कुछ हिस्सों में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। 

मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर, गांदरबल और बडगाम के कई हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी व तेज बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों से बिजली के खंभों, पुराने पेड़ों और टूटी हुई इमारतों से दूर रहने का आग्रह किया तथा डल झील सहित सभी जलाशयों में शिकारा चलाने व नौका न ले जाने की सलाह दी। 

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग जिले के पहलगाम में बादल फटने से अकद नदी का जलस्तर बढ़ गया। 

उन्होंने बताया इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ हालांकि अचानक बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment