योगी सरकार के राज में जुर्म, सोती लड़की पर फेंका तेजाब

Last Updated 19 Jun 2017 01:38:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में देर रात घर में सो रही 12 वर्षीय बालिका के चेहरे पर घर में घुसे एक युवक ने तेजाब डाल दिया. बच्ची की हालत गम्भीर है.


(फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के शाही थाना क्षेत्र के ठिरिया कल्यानपुर गांव निवासी किसान रोशन लाल रविवार को अपनी पत्नी के साथ किसी रिश्तेदार के यहां शादी में गया था. घर पर बड़ी दो बेटी और छोटा बेटा था.
     
उन्होंने बताया कि देर रात जब सभी सो रहे थे, तभी घर में घुसे एक युवक ने छोटी बेटी सोमवती (12) पर तेजाब डाल दिया. जलन के कारण सोमवती की चीख सुनकर उसकी बड़ी बहन और चाचा ओमकार उसके पास पहुंचे.
     

सोमवती के पूरे चेहरे पर तेजाब था. शरीर का अन्य हिस्सा भी चपेट में आ चुका था. ओमकार ने फोन से तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंची और किशोरी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। उसकी हालत गम्भीर बतायी जाती है.
     
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ख्याति गर्ग ने बताया कि बालिका तेजाब फेंकने वाले को पहचान नहीं पायी है. मौके पर एक कांच के ग्लास में कुछ तेजाब मिला है. अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है.


 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment