भारत द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अमेरिका के साथ कर रहा बातचीत: पीयूष गोयल

Last Updated 02 Sep 2025 03:06:11 PM IST

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर बातचीत कर रहा है।


उन्होंने यहां उद्योग निकाय द्वारा स्थिरता पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘अभी बहुत कुछ हुआ है, अभी बहुत कुछ होना बाकी है… हम बीटीए के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं।’’

भारत और अमेरिका मार्च से इस समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। 27 अगस्त से 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद अमेरिकी दल ने अगले दौर की वार्ता के लिए भारत का अपना दौरा स्थगित कर दिया है जो 25 अगस्त से शुरू होने वाली थी।

अभी तक छठे दौर की वार्ता के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है।

गोयल ने आगे कहा कि भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, मॉरीशस, ब्रिटेन और चार यूरोपीय देशों के समूह ईएफटीए के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है।

भारत और अमेरिका के बीच तनाव के बीच, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अंत में दोनों महान देश इस समस्या का समाधान निकाल लेंगे। उन्होंने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) को भी काफी हद तक दिखावा बताया।

भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर गोयल ने कहा कि बातचीत अग्रिम चरण में है। उन्होंने कहा, ”हम बहुत सक्रिय और महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल इस समझौते पर यूरोपीय संघ के अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए ब्रसेल्स में हैं।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment