राहुल गांधी ने युवक को गिफ्ट की नई बाइक, दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुई थी गायब

Last Updated 02 Sep 2025 03:11:57 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा जिले के उस व्यक्ति को एक नयी मोटरसाइकिल भेंट की, जिसका दुपहिया वाहन ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान खो गया था।


कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर शुभम सौरभ की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसने अपनी आपबीती सुनाई और गर्व से अपनी मोटरसाइकिल की चाबी दिखाई, जिसे खुद राहुल गांधी ने उन्हें सौंपा है।

सौरभ ने बताया, ‘‘जब राहुल गांधी दरभंगा में बाइक रैली निकाल रहे थे, तो मैंने अपनी मोटरसाइकिल उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों को दे दी थी। बाद में जब मुझे पता चला कि मेरी मोटरसाइकिल कहीं खो गई है, तो मैं बहुत दुखी हुआ।’’

उन्होंने बताया, ‘‘दो दिन पहले, मुझे किसी अनजान व्यक्ति का फ़ोन आया। उसने कहा कि राहुल गांधी एक सितंबर को पटना में मुझे एक नयी मोटरसाइकिल भेंट करना चाहते हैं।’’

युवक ने यह खबर अपने पिता को बताई। हालांकि, शुरू में तो दोनों को इस बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने तय किया कि जिस दिन राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन करेंगे, उसी दिन वे पटना जाएंगे।

उन्हें ‘आयकर गोलम्बर’ पर इंतजार करने के लिए कहा गया, जहां गांधी मैदान जाते समय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल युवक को चाबियां सौंपने के लिए कुछ देर रुके।

सौरभ ने कहा, ‘‘मुझे उसी मॉडल की बिल्कुल नयी मोटरसाइकिल मिलने की खुशी है, जो मैंने खो दी थी। इतने बड़े नेता के इस कदम से मैं अभिभूत हूं।’’

 

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment