25 सितंबर को जयपुर में PM मोदी की जनसभा, परिवर्तन यात्रा के समापन पर करेंगे संबोधित

Last Updated 18 Sep 2023 12:50:52 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार 'परिवर्तन यात्राओं' के समापन समारोह को संबोधित करने के लिए 25 सितंबर को जयपुर में होंगे।




25 को जयपुर में PM मोदी की जनसभा (फाइल फोटो)

चारों यात्राएं 19-22 सितंबर के बीच अलवर, जयपुर, कोटा और जोधपुर में समाप्त होंगी। परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन नामक मुख्य समापन समारोह 25 सितंबर को जयपुर में होगा।

राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा, "यह यात्रा एक ऐतिहासिक समारोह होगी और इसमें एक विशाल सभा होगी, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और नागरिक भाग लेंगे।"

पहले यह बैठक जयपुर के धानक्या में होने वाली थी, जहां जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्म हुआ था। 25 सितंबर को उपाध्याय की जयंती है और पहले मोदी की सभा धानक्या में ही होनी थी। लेकिन बीजेपी इसे मेगा इवेंट बनाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है, इसलिए बैठक का स्थान धानक्या से बदलकर अजमेर रोड कर दिया गया।

राजस्थान में 52 हजार बूथ हैं और हर बूथ से 10 कार्यकर्ताओं को बैठक में बुलाया गया है। प्रधानमंत्री 11 महीने में आठ बार राजस्थान आ चुके हैं। पिछले साल 30 सितंबर को जब मोदी गुजरात में अंबा माता मंदिर गए थे, तो वह सिरोही जिले के आबू रोड से होते हुए वहां गए थे।

मोदी की अगली यात्रा 1 नवंबर, 2022 को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम की थी और इसके बाद इस साल 8 जनवरी को तीसरी बार भीलवाड़ा की यात्रा की गई। मोदी ने गुर्जर समुदाय के पूज्य देवता देवनारायण की जयंती समारोह में हिस्सा लिया था। 12 फरवरी को प्रधानमंत्री दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए दौसा जिले में आए और 10 मई को उन्होंने नाथद्वारा और आबू रोड में बड़ी सभाओं को संबोधित किया.

31 मई को राज्य की अपनी छठी यात्रा के दौरान, मोदी ने अजमेर में भाजपा के मेगा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की और 8 जुलाई को उन्होंने बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस राजमार्ग का उद्घाटन किया। उन्होंने 24,300 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। हाल ही में 27 जुलाई को मोदी ने सीकर में एक जनसभा को संबोधित किया था।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment