राजधानी दिल्ली में पहुंचने में बाधा बन रहा हरियाणा : आतिशी

Last Updated 08 Jun 2024 11:02:19 AM IST

दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी (Atishi) ने एक बार फिर हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि वह पानी का प्रवाह रोक रही है। उनका तर्क है कि हिमाचल प्रदेश पानी देने को तैयार है, लेकिन वह पानी हरियाणा के रास्ते ही दिल्ली पहुंचेगा।


दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी

ऐसे में हरियाणा उसमें बाधा बन रहा है। जलमंत्री ने शुक्रवार को वजीराबाद बैराज का दौरा कर पानी की स्थिति का जायजा लिया।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि वजीराबाद जलाशय में गाद भर गई है और पानी को एकत्र करने की क्षमता काफी कम हो गयी है।

जलमंत्री आतिशी ने मीडिया से बातचीत में हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह राजधानीवासियों के विरुद्ध साजिश रच रही है।

वजीराबाद पहुंचीं आतिशी ने बताया कि दो जून को यमुना का जल स्तर 671 फीट था, लेकिन आज घटकर 669.7 फीट पर चला गया है।

ऐसे में दिल्ली के लोगों को पर्याप्त पानी की आपूर्ति कर पाना मुश्किल होगा। आतिशी के मुताबिक उच्चतम न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार को दिल्ली के लिए 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश दिया है।

उनका कहना है कि उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जल प्रवाह के सुगम बनाया जाए  और इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

उनका कहना है कि भीषण गर्मी में राजधानी पेयजल संकट से जूझ रही है।

उन्होंने आशंका जताई है कि हिमाचल प्रदेश पानी छोड़ भी देता है तो इससे जल संकट समस्या का हल नहीं निकलेगा। उनका आरोप है कि हरियाणा ने यहां के लिए अपने हिस्से का पानी कम कर दिया है। सरकार सोमवार को इस स्थिति से उच्चतम न्यायालय को अवगत कराएगी।  

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment