पूरे भारत में सिर्फ 20 लाख कनेक्शन दे सकती है स्टारलिंक : दूरसंचार राज्यमंत्री पेम्मासानी

Last Updated 28 Jul 2025 06:11:29 PM IST

दूरसंचार राज्यमंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि उद्योगपति एलन मस्क की अगुवाई वाली उपग्रह संचार सेवा प्रदाता कंपनी स्टारलिंक भारत में केवल 20 लाख कनेक्शन दे सकती हैं, ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल समेत अन्य दूरसंचार कंपनियों को कोई जोखिम नहीं है।


दूरसंचार राज्यमंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने यहां बीएसएनएल की समीक्षा बैठक के मौके पर कहा, ‘‘स्टारलिंक के भारत में केवल 20 लाख ग्राहक हो सकते हैं और वह 200 एमबीपीएस तक की गति प्रदान कर सकती है। इससे दूरसंचार सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’’

सैटकॉम सेवाओं का लक्ष्य ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों को बनाया जाएगा जहां बीएसएनएल की अच्छी उपस्थिति है।

उन्होंने कहा कि सैटकॉम सेवाओं की शुरुआती लागत बहुत ज्यादा होगी और मासिक लागत लगभग 3,000 रुपये हो सकती है।

मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल 4जी सेवा शुरू करने का काम पूरा हो चुका है और अभी शुल्क दर बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले बाजार चाहते हैं। शुल्क दर बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment