Bigg Boss 19 में बसीर और नेहल की दोस्ती टूटी, घरवाले हुए हैरान

Last Updated 14 Sep 2025 10:47:17 AM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का एपिसोड एक बार फिर से जबरदस्त चर्चा में है। इस शो में यहां हर दिन घर के अंदर रिश्तों के रंग बदल रहे हैं और अब इस हफ्ते शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला।


शो के 'वीकेंड का वार' में इस बार सलमान खान की जगह डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने होस्ट की कमान संभाली। फराह का तेवर और अंदाज कुछ ऐसा रहा कि घरवालों की नींद उड़ गई। उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स की खुलकर क्लास ली और उनकी गलतियों पर उन्हें आईना दिखाया।

इस दौरान बसीर अली और नेहल चुडासमा की दोस्ती में दरार देखने को मिली। दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें फराह खान सभी घरवालों से पूछती हैं कि अगर उन्हें किसी एक इंसान से अपनी दोस्ती खत्म करनी हो, तो वो कौन होगा? इस सवाल के जवाब में बसीर अली बिना किसी हिचक के नेहल चुडासमा का नाम लेते हैं। वीडियो में बसीर ने कहते हैं, "मेरी दोस्ती का मीटर अब खत्म हो चुका है।"

इसके बाद नेहल के चेहरे पर रेड इंक लगाकर दोस्ती खत्म करने का ऐलान कर करते हैं। यह सब देखकर बाकी घरवाले भी हैरान रह जाते हैं, क्योंकि बसीर और नेहल की दोस्ती शो की शुरुआत से ही काफी मजबूत नजर आ रही थी। चाहे वो टास्क हो या मुश्किल वक्त, बसीर हमेशा नेहल के साथ खड़े नजर आए। खासकर जब हाल ही में कैप्टेंसी टास्क के दौरान नेहल को चोट लगी थी, तो बसीर ने उनका पूरा ध्यान रखा था। 

'वीकेंड का वार' में फराह खान ने बाकी घरवालों की भी जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कुनिका सदानंद, नेहल और बसीर को उनके व्यवहार और रवैये पर जमकर फटकारा। उन्होंने साफतौर पर कहा कि कई कंटेस्टेंट्स खुद को बहुत सही समझ रहे हैं, लेकिन असल में वो खुद को धोखा दे रहे हैं। अब समय है जागने का और अपने खेल पर ध्यान देने का।

समयलाइव डेस्क
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment