Sonam Bajwa In Baaghi 4: सोनम बाजवा ने पूरी की ‘बागी 4’ की शूटिंग, शेयर किया पोस्ट

Last Updated 19 Jul 2025 01:44:39 PM IST

इस साल हिंदी सिनेमा में पदार्पण करने वाली पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा ने अपनी आगामी फिल्म ‘बागी 4’ की शूटिंग पूरी कर ली है।


‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और संजय दत्त प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

ए हर्षा द्वारा निर्देशित यह फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बाजवा (35) ने शुक्रवार शाम सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर यह खबर साझा की। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘‘और बस इसी तरह, यह पूरी हो गई। मेरी दूसरी हिंदी फिल्म।’’



बाजवा ने हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत ‘हाउसफुल 5’ से की, जो छह जून को रिलीज हुई थी।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment