दिलजीत दोसांझ ने पूरी की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग, सेट पर मनाया जश्न; देखें VIDEO

Last Updated 26 Jul 2025 04:31:09 PM IST

प्रसिद्ध गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बार्डर 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है।


इस फिल्म में वह सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ नजर आएंगे।

दोसांझ ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी।

इस फिल्म में वह शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बार्डर 2’ की शूटिंग पूरी। इस फिल्म में शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों जी का किरदार निभाने का सौभाग्य मिला।

वीडियो में दोसांझ अपने सह-कलाकारों और फिल्म की टीम को मिठाइयां बांटते नजर आए।



इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।

यह वर्ष 1997 में आई फिल्म ‘बार्डर’ का सीक्वल है। 'बार्डर' में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था।

‘बार्डर’ ने दुनियाभर में 60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी और यह 1971 की भारत-पाक युद्ध की एक महत्वपूर्ण घटना पर आधारित थी। इसमें सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं।

फिल्म ‘बार्डर 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं और यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment