भारत में रूस के राजदूत देनिस अलीपोव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि दशकों पुरानी रूस-भारत मैत्री को ‘‘नई ऊंचाइयों’’ पर ले जाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए वह उनके आभारी हैं।
भारत में रूस के राजदूत देनिस अलीपोव ने ‘एक्स’ पर हिंदी में एक पोस्ट के माध्यम से शुभकामनाएं दीं।
राजदूत ने कहा, ‘‘भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं! रूस-भारत की दशकों पुरानी मैत्री को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए हम आभारी हैं। कामना है कि देश और दुनिया की भलाई करने वाले हर काम में उनको सफलता मिलती रहे।’’
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित विश्व के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं।