सनी देओल ने दलाई लामा से मुलाकात को बताया ‘‘अविस्मरणीय’’ क्षण
Last Updated 28 Jul 2025 01:24:41 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात को ‘‘अविस्मरीण’’ क्षण बताया।
![]() |
देओल ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह लामा के साथ नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लद्दाख की यात्रा के दौरान लामा से मुलाकात की थी।
अभिनेता (67) ने ‘इंस्टाग्राम’ पर तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है और मैं कृतज्ञ हूं।
लद्दाख के शांत वातावरण में यात्रा के दौरान दलाई लामा से मुलाकात हुई।
उनकी उपस्थिति, ज्ञान और आशीर्वाद ने मेरे दिल को अपार शांति दी। सचमुच अविस्मरणीय।’’
देओल ने 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' फिल्म के सीक्वल 'बॉर्डर 2' की शूटिंग हाल में पूरी की है।
| Tweet![]() |