AAP ने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को किया निलंबित

Last Updated 08 Jun 2024 11:29:06 AM IST

आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में शुक्रवार को पार्टी से निलंबित कर दिया।


AAP ने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को किया निलंबित

निलंबित किए जाने के बाद त्यागी ने दावा किया कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई ‘सच बोलने’ के कारण की गई है।

‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि  हमारे संज्ञान में आया है कि आप (नितिन त्यागी) लोकसभा चुनाव 2024 में दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे।

पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित रहने तक आपकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित करने का निर्णय किया है।

इस पर त्यागी ने अपनी प्रतिकिया में आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्या पार्टी में सत्य बोलना पार्टी विरोधी बात है ?

त्यागी ने राय के पत्र को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा कि पार्टी के मूल आदर्शों को नष्ट करना पार्टी विरोधी है।

उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन का स्पष्ट संदर्भ दिया और राय को टैग करते हुए कहा कि जिन लोगों के खिलाफ लोगों ने आपको चुना था उनके लिए वोट मांगना पार्टी विरोधी है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment