संसद में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर होनी चाहिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा: मायावती

Last Updated 28 Jul 2025 11:16:46 AM IST

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सोमवार को संसद में शुरू होने वाले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दोनों को ‘‘दलगत राजनीति से ऊपर उठकर’’ करनी चाहिए।


बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती

पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आज यानी सोमवार को लोकसभा में चर्चा शुरू होगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाग लेने की संभावना है।

इस बीच, बसपा प्रमुख मायावती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में आज से शुरू होने वाली चर्चा को, सत्ता व विपक्ष को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लेना चाहिये।

आगे महिलाओं का सिंदूर ना उजड़े तथा मां को भी अपने बेटे गंवाने ना पड़े इस पर सरकार एवं विपक्ष को मिलकर ठोस रणनीति के तहत कार्य करना चाहिये, यही समय की मांग भी है।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा व राज्यसभा में चर्चा के दौरान अपने शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारे जाने की उम्मीद है।

चर्चा के दौरान विपक्ष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment