दर्जी कन्हैया लाल तेली की हत्या पर बनी ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म के प्रदर्शन पर कोई रोक नहीं : SC
Last Updated 26 Jul 2025 10:04:38 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ से संबंधित याचिकाओं के गुण-दोष पर कोई राय व्यक्त किए बिना शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि वह इस मामलों पर 28 जुलाई को विचार करे।
![]() |
न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि उसने उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल तेली की हत्या पर बनी इस हिंदी फिल्म के प्रदर्शन पर कोई रोक नहीं लगाई है।
पीठ ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा, ‘हम हाईकोर्ट से अनुरोध करेंगे कि वह 28 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई करे और एक संक्षिप्त, तर्कसंगत आदेश पारित करे।’
अदालत ने यह निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि उसने मामले के गुण-दोष पर विचार नहीं किया है।
| Tweet![]() |