देशभर में 1.50 करोड़ से अधिक घरों को मिला पीएनजी कनेक्शन : सरकार

Last Updated 28 Jul 2025 05:46:26 PM IST

केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि देशभर में अब तक 1.50 करोड़ से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को पाइप से प्राकृतिक गैस (पीएनजी) के कनेक्शन दिए जा चुके हैं।


पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि यह काम शहर गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क के तहत किया गया है, जो चरणबद्ध तरीके से देश के लगभग संपूर्ण भूभाग को कवर कर रहा है।

पुरी ने बताया कि 31 मई, 2025 तक 1.50 करोड़ से अधिक पीएनजी घरेलू कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जबकि 2034 तक 12.63 करोड़ कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दस वर्षों में पीएनजी कनेक्शनों की संख्या में पांच गुना वृद्धि हुई है।

उन्होंने बताया कि सरकार प्राथमिक ऊर्जा नेटवर्क में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय गैस ग्रिड विस्तार, सीजीडी नेटवर्क का विस्तार, एलएनजी टर्मिनल की स्थापना, और एसएटीएटी (सतत वैकल्पिक परिवहन समाधान) जैसी योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है।

मंत्री ने यह भी बताया कि सरकारी आवास परिसरों और रक्षा प्रतिष्ठानों तक भी पीएनजी कनेक्टिविटी पहुंचाई गई है। 31 मई, 2025 तक 3.28 लाख से अधिक सरकारी आवासों और 58 हजार से अधिक रक्षा इकाइयों को पीएनजी सेवा प्रदान की जा चुकी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment