मुस्लिम औरतों का गैरमर्दो से चूड़ियां पहनना गुनाह: दारुल उलूम

Last Updated 11 Feb 2018 02:07:03 PM IST

इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम देवबंद ने फतवा जारी कर कहा है कि मुस्लिम औरतों का घर के बाहर गैरमर्दो के हाथों से चूड़ियां पहनना शरीयत के खिलाफ है.


गैरमर्दो से चूड़यिां पहनना गुनाह: दारुल उलूम (फाइल फोटो)

दारुल उलूम के फतवा विभाग के सदर मुफ्ती हबीबुलरहमान खैराबादी ने आज बताया कि एक व्यक्ति ने संस्था के दारुलक्ष्स्ता से लिखित सवाल किया था कि औरतों को चूडियां पहनने के लिये अपने हाथ गैर मर्दों के हाथ में देने पड़ते हैं, क्या यह उचित है.

दारुल इस्ता ने कहा कि गैरमर्दो के हाथों से चूड़यिां पहनना सख्त गुनाह है. इससे हर मुस्लिम औरतों को बचना चाहिये.

दारुल उलूम इससे पहले महिलाओं के बाल कटवाने, भौंहे बनवाने, मिनी स्कर्ट पहनने और जीन्स पहनने तथा गैर मर्दों के साथ नौकरियां करने सम्बन्धी महिलाओं पर बंदिशें लगाने के फतवे भी जारी कर चुका है.



इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम देवबंद ने फतवा महिलाओें की स्वतत्रंता पर तरह तरह की रोक लगाने के कारण प्रगतिशील महिलाओं की नाराजगी झेल चुकी है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment