जेंडर चेंज कर परीक्षा देना चाहते हैं अभिषेक बच्चन, एडमिट कार्ड जारी
महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब पता चला कि उनका एसएससी का एडमिट कार्ड जारी हुआ है.
![]() जेंडर चेंज कर परीक्षा देना चाहते हैं अभिषेक, एडमिट कार्ड जारी |
जी हां उनका इस एसएससी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है और उन्हें परीक्षा सेंटर भी राजस्थान दिया गया है. बता दें कि इस एसएससी परीक्षा में उन्होंने कलर्क के लिए आवेदन किया था.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस एडमिट कार्ड में अभिषेक बच्चन की ही फोटो छपी है. आपको बता दें कि बीते रविवार को मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ की भर्ती परीक्षा कराई गई थी जिसमें अभिषेक के नाम का एडमिट कार्ड जारी हुआ है.
पता चला है कि किसी व्यक्ति ने अभिषेक के नाम से फर्जी फार्म भर दिया था. जिसमे उनका जन्म बर्ष 1995 है तथा उनका फोटो भी लगा है. फोटो के नीचे जो हस्ताक्षर किए गए हैं उसमें अभिशेखर बच्चन नाम लिखा गया है. एडमिट कार्ड में अभिषेक को फीमेल बताया गया है.
इसके अलावा मुंबई की एक कॉलोनी का इसमें पता भी डला हुआ है. यह पूरा मामला एसएससी की लापरवाही और चूक का ताजा उदाहरण है.
| Tweet![]() |