IPL 2025: चहल के हैट्रिक सहित चार विकेटों की बदौलत पंजाब ने चेन्नई को 190 रन पर रोका
पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक सहित चार विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को आईपीएल मुकाबले में 19.2 ओवर में 190 रन पर ढेर कर दिया।
![]() पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल |
चेन्नई की टीम सैम करन की 88 रन की शानदार पारी की बदौलत 200 से ऊपर के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन चहल ने 19वें ओवर में चार विकेट लेकर चेन्नई की पारी पर ब्रेक लगा दिया।
चहल ने इस ओवर में दूसरी गेंद पर चेन्नई के कप्तान एम इस धोनी को आउट करने के बाद चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा, पांचवीं गेंद पर अंशुल कम्बोज और आखिरी गेंद पर नूर अहमद को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
अर्शदीप ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे को आउट कर चेन्नई की पारी समेट दी।
अंतिम 20 गेंदों में चेन्नई की टीम ने सिर्फ 30 रन बनाए और छह विकेट गंवाए। वह पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए। करन और ब्रेविस की अच्छी पारी ने 220 का स्टेज सेट कर दिया था लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की। 19वें ओवर में चहल ने हैट्रिक ली।
अर्शदीप ने काफी किफायती गेंदबाजी की। कुल मिलाकर पंजाब की टीम ने बेहतरीन वापसी की है। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। हालांकि दूसरी पारी में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है।
करन ने 47 गेंदों पर 88 रन में नौ चौके और चार छक्के लगाए। ब्रेविस ने 26 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। रवींद्र जडेजा ने 12 गेंदों में चार चौकों की मदद से 17 रन बनाये। धोनी ने चार गेंदों पर 11 रन में एक चौका और एक छक्का मारा।
करन ने सूर्यांश शेडगे के पारी के 16वें ओवर में दो छक्के और दो चौके उड़ाते हुए 26 रन बटोरे। लेकिन अंतिम दो ओवरों में पांच विकेट गंवाने के बाद चेन्नई की पारी 190 रन पर ही ठिठक गयी।
| Tweet![]() |