DCvsKKR : नरेन और चक्रवर्ती के कमाल से KKR ने DC को 14 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Last Updated 30 Apr 2025 11:22:58 AM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।


अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से पांच विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। खासकर दोनों गेंदबाजों ने अपने आखिरी ओवर में दो-दो विकेट लेकर दिल्ली की उम्मीदों को झटका दिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने 204/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों ने तेज रन गति से छोटे-छोटे लेकिन उपयोगी योगदान दिए। अंगकृष रघुवंशी ने 44 और रिंकू सिंह ने 36 रन की तेज तर्रार पारियां खेलीं। दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए।

दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभिषेक पोरेल को अनुक्रम रोय ने मिड-ऑफ पर कैच करवा कर पवेलियन भेजा। करुण नायर भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और वैभव अरोड़ा की सीधी यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। हालांकि फाफ डु प्लेसिस और अक्षर पटेल के बीच 76 रन की साझेदारी ने दिल्ली को मैच में बनाए रखा। डु प्लेसिस ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कुल 62 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने बाएं हाथ के घायल होने के बावजूद 43 रन की शानदार पारी खेली।

एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच सकती है, लेकिन सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने इसके बाद बाज़ी पलट दी। नरेन ने अपने आखिरी ओवर में पहले अक्षर पटेल को कवर पर कैच कराया और फिर त्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिया। अपने अंतिम ओवर में उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को भी डीप मिडविकेट पर कैच करवा कर दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नरेन ने 3 विकेट लेकर 29 रन दिए और कप्तानी में भी योगदान देते हुए केएल राहुल को रन आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया।

इसके बाद चक्रवर्ती ने 18वें ओवर में दो और अहम विकेट चटकाए। उन्होंने आशुतोष शर्मा को रिवर्स शॉट पर बैकवर्ड पॉइंट पर कैच कराया और मिचेल स्टार्क को विकेटकीपर के हाथों झिलवा दिया। चक्रवर्ती ने कुल 2 विकेट लिए और 39 रन दिए। अन्य गेंदबाजों में अनुक्रम रोय, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

हालांकि दिल्ली के लिए युवा बल्लेबाज़ विप्रज निगम ने आखिरी ओवरों में संघर्ष जारी रखा। उन्होंने चक्रवर्ती को छक्का लगाया, फिर हर्ष‍ित राणा को चौका और छक्का लगाया और रसेल को भी दो चौके मारे। लेकिन अंततः रसेल ने उन्हें बोल्ड कर दिया और उनके 38 रनों की पारी पर विराम लगा दिया। इसके साथ ही केकेआर ने मैच अपने नाम कर लिया।

दिल्ली की टीम 190/9 रन ही बना सकी और यह इस मैदान पर उनकी तीसरी हार रही। केकेआर के लिए यह जीत प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रही।

स्कोर:

कोलकाता नाइट राइडर्स: 204/9 (अंगकृष रघुवंशी 44, रिंकू सिंह 36; मिचेल स्टार्क 3/42, अक्षर पटेल 2/27)

दिल्ली कैपिटल्स: 190/9 (फाफ डु प्लेसिस 62, अक्षर पटेल 43; सुनील नरेन 3/29, वरुण चक्रवर्ती 2/39)
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment