UP News: मुजफ्फरनगर में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
UP News: उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर इलाके में पुलिस ने अवैध हथियार की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक हेड कांस्टेबल के नाबालिग बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
![]() मुजफ्फरनगर में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि शाहपुर इलाके में सोमवार को पुलिस से मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपियों प्रणव, अनस और एक नाबालिग लड़के से 10 पिस्टल, 19 कारतूस और एक फोन जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह हरिद्वार, सहारनपुर, रुड़की और अन्य जगहों पर नौ आपराधिक मामलों में वांछित है। वह हरिद्वार में तैनात एक हेड कांस्टेबल का बेटा है।
कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी जेल में बंद अपराधी फिरोज अंसारी से अवैध रूप से बनाये गये हथियार खरीदकर उन्हें आसपास के इलाके में बेचते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
| Tweet![]() |