PBKS vs CSK, IPL 2025: चहल की हैट्रिक, पंजाब शीर्ष दो में सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

Last Updated 01 May 2025 09:40:25 AM IST

PBKS vs CSK, IPL 2025: पंजाब किंग्स युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (72 रन) और प्रभसिमरन सिंह (54 रन) के अर्धशतकों की मदद से बुधवार को आईपीएल मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को छह विकेट से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।


पंजाब किंग्स अब छह जीत से 13 अंक लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (14 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है। वहीं सीएसके की टीम लगातार पांचवीं हार के बाद इस सत्र में टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। 10 मैच में दो जीत से चार अंक लेकर सीएसके लगातार दूसरी बार प्लेऑफ से बाहर हो गई। 

अय्यर और प्रभसिमरन ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 72 रन की साझेदारी बनाकर पंजाब किंग्स को सीएसके के 191 रन के लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर किया। पंजाब की टीम ने दो गेंद रहते जीत दर्ज की। 

अय्यर ने 41 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े जबकि प्रभसिमरन ने 36 गेंद पांच चौके और तीन छक्के जमाए। इन दोनों के अलावा प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने 23-23 रन का योगदान दिया। 

शशांक सिंह को डेवाल्ड ब्रेविस ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर शानदार तरीके से आउट किया। डीप मिडविकेट पर ब्रेविस ने सीमारेखा के अंदर बाहर अंदर होते हुए हवा में शानदार कैच लपका। सीएसके के लिए खलील अहमद और माथिशा पाथिराना ने दो-दो जबकि जडेजा और नूर अहमद ने एक-एक विकेट झटका। 

इससे पहले सैम कुरेन (88 रन) के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बनाए गए अर्धशतक के बावजूद सीएसके चहल (32 रन देकर चार विकेट) की हैट्रिक से 19.2 ओवर में 190 रन पर सिमट गई। 

कुरेन ने 47 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और चार छक्के लगाकर इस सत्र में पहली अर्धशतकीय पारी खेली तथा टीम को पावरप्ले में तीन विकेट पर 48 रन के स्कोर से अच्छी स्थिति में पहुंचाया। 

उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन का योगदान दिया। करन ने ब्रेविस के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की मजबूत साझेदारी निभाकर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। 

चहल को 19वें ओवर तक विकेट नहीं मिला था। एमएस धोनी (11) ने उनकी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन इस गेंदबाज ने उन्हें दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर कैच करा दिया। 

फिर चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा (02), पांचवीं गेंद पर अंशुल कंबोज (00) और नूर अहमद (00) के विकेट झटककर हैट्रिक पूरी की। यह इस बाएं हाथ के स्पिनर की आईपीएल में दूसरी हैट्रिक थी। 

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment