कासगंज हिंसा: बरेली के DM ने किया सवाल, क्या वे पाकिस्तानी हैं?

Last Updated 30 Jan 2018 10:41:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई साम्पद्रायिक हिंसा के बीच बरेली के जिलाधिकारी राघवेन्द्र विक्रम सिंह के सोशल मीडिया पर आये बयान ने एक नयी बहस छेड़ दी है.


बरेली के जिलाधिकारी राघवेन्द्र विक्रम सिंह (फाइल फोटो)

सिंह ने फेसबुक पर लिखा है, अजब रिवाज बन गया है, मुस्लिम इलाकों में जुलूस ले जाओ. मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्या वे पाकिस्तानी हैं. बरेली के खैलम में यही हुआ था. पथराव हुआ. मुकदमे लिखे गये.

सिंह के इस बयान पर प्रतिक्रियायें आनी शुरू हो गयी हैं. सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी की भावना को आहत करने के लिये यह नहीं लिखा था, बल्कि उनका आशय था कि ऐसे कार्यों से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है. प्रशासन के साथ जनता भी परेशान होती है. विकास कार्य बाधित होते हैं.

उधर, राज्य सरकार ने सिंह के बयान को गम्भीरता से लिया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को स्थिति ठीक करने में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिये. बयानबाजी से बचना चाहिये. सोशल मीडिया के जरिये बयान देना गलत है. स्थिति ठीक करने में सहयोग करें.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment