बरेली के DM ने दी सफाई, कहा- व्यथित होकर डाली पोस्ट

Last Updated 30 Jan 2018 03:18:42 PM IST

कासगंज की घटना से संबधित फेसबुक पोस्ट को लेकर चर्चा में आये बरेली के जिलाधिकारी राघवेन्द्र विक्रम सिंह ने साफ किया है कि सरकार की छवि खराब करने की कोशिश से व्यथित होकर उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये थे.


बरेली के जिलाधिकारी राघवेन्द्र विक्रम सिंह (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि वास्तव में उनका आशय किसी मजहब या भावनाओं को आहत करना नहीं था.

सिंह ने आज कहा, "पोस्ट मैंने ही किया था. मेरा आशय किसी मजहब या भावनाओं को आहत करना नहीं था. ऐसी घटनाओं से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है. प्रशासन, पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी दिक्कतें खड़ी होती हैं. हम विकास के बारे में सोच रहे हैं, उसके बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन ऐसी घटनाओं से अनावश्यक अवरोध होते हैं. आपसी सौहार्द से ही तरक्की हासिल होती है."

उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में नई सरकार बनी है, कुछ लोग जान-बूझकर दंगा फैलाकर सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं. इसलिए इस तरह की तिरंगा यात्रायें खास मोहल्लों से निकालकर मुस्लिमों को भड़काया जाता है फिर वहां पथराव होते हैं. फिर तो पूरा प्रशासन दंगे रोकने और कानून व्यवस्था सुधारने में जुड़ जाता है. जो ऊर्जा विकास में लगनी चाहिए वह कानून व्यवस्था सुधारने में लगती है इन सबसे व्यथित होकर ही उन्होंने यह पोस्ट लिखी. 

गौरतलब है कि कासगंज में तिरंगा यात्रा पर हुए उपद्रव के बाद बरेली के जिलाधिकारी ने फेसबुक पर 39 शब्दों की एक पोस्ट फेसबुक अकाउंट में 28 जनवरी को डाली थी. आर विक्रम सिंह नाम से बने अपने फेसबुक एकांउट से डाली पोस्ट में या निकालने के लिए मार्ग चुनने और फिर वहां पर नारेबाजी की बात को लिखा है. पोस्ट फेसबुक पर साझा होते ही इसके पक्ष और विरोध में तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. सोमवार रात तक साढ़े तीन सौ से अधिक ने इसे लाइक किया तो 422 लोगों ने उनके पोस्ट के बाद अपने कमेंट लिखे.

सिंह ने पहले पोस्ट में लिखा, "अजब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मुहल्लों में जबरदस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था. फिर पथराव हुआ. मुकदमे लिखे गए."

उधर, राज्य सरकार ने सिंह के बयान को गम्भीरता से लिया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को स्थिति ठीक करने में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिये. बयानबाजी से बचना चाहिये. सोशल मीडिया के जरिये बयान देना गलत है. स्थिति ठीक करने में सहयोग करें.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment