केंद्र ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में दो वकीलों की नियुक्ति को मंजूरी दी

Last Updated 06 Sep 2025 03:55:44 PM IST

दो वकीलों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को यह जानकारी दी।


उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने इस साल 25 मार्च को हुई बैठक में अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी।

मेघवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का इस्तेमाल करते हुए, भारत के प्रधान न्यायाधीश से परामर्श के बाद, अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है।”

मौजूदा समय में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 160 है, जबकि वहां 84 न्यायाधीश तैनात हैं। राय और शुक्ला की नियुक्ति से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 86 हो जाएगी।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment