कासगंज हिंसा : हटाए गए एसपी
कासगंज में गणतंत्र दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान युवक की मौत के बाद पथराव, फायरिंग व आगजनी हो गई थी.
![]() कासगंज में हिंसा (फाइल फोटो) |
इस मामले में एसपी सुनील कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. उनके स्थान पर नवागत एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने चार्ज संभाला है.
पुलिस ने अभी तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 31 लोगों पर रासुका व 40 लोगों पर धारा 151 में मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना का मुख्य आरोपी अभी फरार है.
वहीं मुख्यमंत्री द्वारा मृतक चंदन के परिवार को 20 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की गई थी. सोमवार को जिलाधिकारी आरपी सिंह ने पीड़ित परिवार को चेक सौंप दिया.
सोमवार को पीड़ित परिजनों को चेक देने गए जिलाधिकारी से परिजनों ने चेक लेने से इनकार कर दिया था. चंदन के परिजनों ने डीएम से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आएं और उनके बेटे को शहीद का दर्जा दें.
आईजी ने किया खुलासा
आईजी संजीव गुप्ता ने बताया कि राहुल उपाध्याय जिसके बारे में मिथ्या खबर उड़ाई जा रही थी कि उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है, वह स्वस्थ और सुरक्षित है. वहीं राहुल उपाध्याय ने बताया कि वह इस मामले से काफी दूर था वह अपने गांव में था. जब उसे लोगों द्वारा बताया गया कि उसके मरने की खबर व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर चल रही है तो उसने फेसबुक से उस खबर को फॉर्वड करने को कहा, लेकिन जनपद में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण वह अपनी सफाई नहीं दे सका.
| Tweet![]() |