कासगंज में स्थिति तेजी से सामान्य, चहल-पहल शुरू

Last Updated 29 Jan 2018 10:52:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में स्थिति अब तेजी से सामान्य हो रही है और बाजार में पहले की तरह चहल-पहल शुरू हो गई है.


(फाइल फोटो)

जिलाधिकारी आर पी सिंह ने बताया कि कासगंज का माहौल तेजी से सामान्य हो रहा है और लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. एहतियात के तौर पर शहर में अभी धारा 144 लागू है. उन्होंने बताया कि पुलिस बल के साथ अधिकारी गश्त कर रहे हैं. उपद्रवियों पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है. लोगों से आपसी सद्भाव बनाये रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पुलिस अब तक 112 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें भारतीय दण्ड विधान की धारा के तहत 81 लोगों को जबकि शांति भंग करने के मामले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप्प पर अफवाह न फैलायें इसलिए इंटरनेट सेवा अभी बंद है. हालात की समीक्षा के बाद रात को इंटरनेट चालू करने पर निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आज से शिक्षण संस्थान खुल गये हैं.

इस बीच, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि उपद्रवियों की सूची बना ली गई है. उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. इस दौरान पुलिस ने कुछ घरों में तलाशी ली. मौके से हथियार भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. घटना के सिलसिले में अब तक पांच मुकदमें दर्ज किए गये हैं.

गौरतलब है कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान कासंगज शहर कोतवाली क्षेत्र में दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग के बाद हुई हिंसा में एक युवक की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था. घटना के बाद आरएएफ, पीएसी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment