एअर इंडिया ने नेपाल में सरकार विरोधी जबरस्त प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को दिल्ली से काठमांडू के बीच चार उड़ानें रद्द कर दीं।
काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मंगलवार को अस्थायी रूप से बंद किये जाने के बाद इंडिगो और नेपाल एअरलाइन ने अपनी-अपनी उड़ानें रद्द कर दीं।
एक सूत्र ने बताया कि काठमांडू हवाई अड्डे पर पहुंचने पर परिसर से धुआं निकला देख एअर इंडिया का एक विमान मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट आया।
विमानन कंपनी ने एक बयान में बताया, “काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर उड़ान भरने वाली एआई2231/2232, एआई 2219/2220, एआई 217/218 और एआई 211/212 उड़ानें आज (मंगलवार) के लिए रद्द कर दी गईं। हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और आगे की जानकारी साझा करेंगे।”
एअर इंडिया दिल्ली और काठमांडू के बीच प्रतिदिन छह उड़ानें संचालित करती है।
नेपाल में सरकारी विरोधी जबरदस्त प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।