कासगंज मामले में अब तक 112 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
![]() कासगंज मामले में 112 गिरफ्तार (फाइल फोटो) |
डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार तक कुल 5 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें से 3 अभियोग प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कासगंज द्वारा पंजीकृत कराए गए हैं.
पंजीकृत अभियोगों में अब तक कुल 31 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. 81 व्यक्तियों को निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल 112 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इस घटना के संबंध में चिन्हित व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिशें दी जा रही है. कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है. कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद कासगंज शहर में धारा 144 सीआरपीसी लागू है.
बता दें कि इस घटना में अभी तक एक व्यक्ति अभिषेक उर्फ चन्दन गुप्ता उम्र करीब 20 वर्ष की मृत्यु हुई है. जबकि नौशाद घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती है.
| Tweet![]() |