नाले में पलटी कार, दरोगा और सिपाही समेत सात मरे

Last Updated 29 Jan 2018 06:24:28 AM IST

अतरौली थाना क्षेत्र के छर्रा रोड स्थित स्टेडियम के निकट एक स्कार्पियो कोहरे के चलते रविवार सुबह पांच बजे नाले में पलट गई. हादसे में एक दरोगा और एक सिपाही सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.


अलीगढ़ : पुलिस लाइन में दरोगा की अर्थी को कंधा देते पुलिसकर्मी.

कार चालक किसी तरह बच गया और उसने पुलिस को घटना की सूचना दी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिसकर्मियों के शवों को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की टीम अपहृत किशोरी को बरेली से बरामद कर ला रही थी कि रास्ते में हादसा हो गया.

जवां थाना क्षेत्र के गांव छेरत में स्टोव गैस चूल्हे की मरम्मत की रियाजुद्दीन की दुकान पर उसका रिश्तेदार अहसान (20) पुत्र खलील निवासी हमदर्द नगर डी थाना सिविल लाइन काम करता था. छेरत की एक युवती जनता इंटर कालेज में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी, अहसान की किशोरी से मुलाकात हुई जो प्यार में बदल गई. बताया जाता है कि 25 जनवरी को अहसान इसको लेकर भाग गया. परिजनों ने अहसान के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसकी विवेचना सीडीएफ चौकी के प्रभारी प्रदीप शर्मा कर रहे थे.

दरोगा प्रदीप शर्मा ने अहसान के बहनोई बबलू खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जमालपुर व बहन कमरजहां के साथ ही इसके दोस्त नईम पुत्र शमीम अहमद निवासी जमालपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने किशोरी व अहसान की बरेली में होने की जानकारी दी. इस पर दरोगा प्रदीप शर्मा, सिपाही देवेन्द्र यादव इन तीनों को स्कार्पियो से लेकर बरेली ले गए. कार को सईद पुत्र मोहम्मद आजाद निवासी हमदर्द नगर चला रहा था. बरेली से पुलिस ने किशोरी को बरामद कर अहसान को गिरफ्तार कर लिया था.



पुलिस बरेली से अलीगढ़ लौट रही थी. रविवार की प्रात: करीब पांच बजे स्कार्पियो छर्रा होती हुई अतरौली आ रही थी, तभी स्टेडियम के निकट कोहरे के चलते नाले में पलट गई. कार चालक सईद किसी तरह बाहर निकल आया, जबकि दरोगा, सिपाही सहित सात लोग नाले के दलदल में धंस गए. चालक सईद ने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से स्कार्पियो को नाले से निकाला तब तक सातों की मौत हो चुकी थी.

हादसे की जानकारी मिलते ही एसएसपी राजेश पाण्डेय और कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम गृह पहुंचाया. वहीं इनके परिजनों को सूचना दी. दरोगा प्रदीप शर्मा (55) पुत्र श्रीनिवास शर्मा निवासी बड़ापत थाना बिनौली बागपत व सिपाही देवेन्द्र यादव (30) पुत्र रामअवतार यादव निवासी नगला हजार थाना सैफई इटावा के परिजन यहां आ गए. दरोगा व सिपाही के शवों को पुलिस लाइन में पोस्टमार्टम के बाद लाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment