Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में बारिश का असर हुआ खत्म, अब तेज धूप और उमस करेगी परेशान

Last Updated 10 Sep 2025 11:34:37 AM IST

Delhi-NCR Weather: मौसम ने अब करवट ले ली है और दिल्ली-एनसीआर में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के रुकने से राहत तो मिल गयी है। लेकिन तेज धूप और उमस आने वाले कुछ दिनों के लिए परेशानी का सबब बनेगी।


लगातार हो रही बारिश और बादलों का असर अब धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बेहद कम है और मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा है कि आसमान में हल्के बादल जरूर छाए रहेंगे, और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। साथ ही अब इसके विपरीत अब तापमान में भी इजाफा होगा और उमस के साथ-साथ तेज धूप लोगों को परेशान करेगी।

मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि 15 सितंबर तक एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज रहने की संभावना है।

वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक भी रहेगा। ह्यूमिडिटी का स्तर 55 से 75 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है।

इसका सीधा असर यह होगा कि सुबह और शाम के समय उमस लोगों को परेशान करेगी, जबकि दिन में धूप चुभने लगेगी।

12 सितंबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन किसी भी तरह की तेज बारिश की संभावना नहीं है।

13 सितंबर को आसमान सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहेगा, हालांकि उसके बाद यानी 14 और 15 सितंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि इस दौरान किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है यानी तेज बारिश या आंधी-तूफान की संभावना नहीं है।

लंबे समय तक बारिश न होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। 34 डिग्री तक पहुंच चुका अधिकतम तापमान आने वाले दिनों में लोगों को उमस और पसीने से परेशान करेगा।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर के मध्य तक मानसून का असर कमजोर हो जाता है और इस बार भी यही स्थिति देखने को मिल रही है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment