केन्द्र सरकार ने तीन साल में बहुत से काम किये है: मौर्य

Last Updated 16 Jun 2017 06:38:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि इस सरकार ने बहुत से काम किये हैं.


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

केन्द्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों के सिलसिले में शनिवार को एटा आयोजित कार्यक्रम सबका साथ-सबका विकास में बतौर मुख्य अतिथि श्री मौर्य ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन साल में बहुत काम किये हैं. इनमें भ्रष्टाचार पर चोट, स्वच्छ भारत बनाने की दिशा में सफाई अभियान, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना और उत्तर प्रदेश में सीमान्त किसानों के ऋण को माफ़ करना जैसी योजनांये हैं.
       
उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की जिसमें एंटी रोमियो अभियान, एंटी भू-माफिया स्क्वाड, अवैध बूचड़खानों को बंद करवाना और प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के साथ सफाई और स्वच्छता के लिए प्रदेशव्यापी अभियान शामिल हैं.
          
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद देश भर में 28 करोड़ लोगों के पास बैंक खाता हो गया हैं. देशभर के सभी स्कूलों में शौचालय बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने देश भर में दो अक्टूबर को झाडू थामकर देश को साफ करने का बीड़ा उठाया. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष में भारत में घर-घर  शौचालय बनाना तथा स्वच्छता को एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप देने का काम किये गये.

श्री मौर्य ने कहा कि योगी सरकार ने वादे के अनुसार कैबिनेट की पहली बैठक में राज्य के 86 हजार सीमान्त किसानों का एक लाख तक का ऋण माफ कर दिया. हमारी सरकार में बिजली अधिक मिल रही हैं. पहले ट्रांसफारमर एक माह में भी नहीं बदलता था और अब 24 से 48 घंटे में बदलता है. गन्ना किसानों के भुगतान और आलू खरीदकर किसानों को अधिक मूल्य दिया गया.
      
योगी सरकार ने 100 दिन में 80 हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया और ये काम अभी जारी हैं. प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करेगी और यदि कोई अधिकारी रित मांगता है तो एक शिकायत लखनऊ में करे उसपर कड़ी कार्रवाई होगी.
      
उत्तर प्रदेश के गरीब बीमार को मुख्यमंत्री राहत कोष से चिकित्सा सहायता मिलती है. एंटी भू माफिया टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है. किसी ने यदि सरकारी, गरीब, किसान की जमीन पर समाज वादी का झंडा लगाकर कबा किया है उसे मुक्त कराएंगे. एंटी रोमियो दल का गठन महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक भी अवैध क़त्ल खाना नहीं चलने देंगे. राज्य सरकार किसी अपराधी की मदद नहीं कर रही है और जो ऐसे लोगों की मदद करेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ठेके में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए ई-टेंडरिंग की व्यवस्था की जा रही है. पिछली सरकार ने केन्द्र मोदी सरकार की योजनायें नहीं लागू की. उन लोगों ने उत्तर प्रदेश को तीन साल में 30 साल पीछे धकेल दिया है.


     
प्रदेश के 71 राज मार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाना स्वीकार किया है. 10 हजार करोड़ रुपया केंद्रीय सड़क नीति के तहत प्रदेश को मिला है.
      
इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ने एटा के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग के साथ 35 विभागों के स्टाल्स का भी निरिक्षण किया जिनमें केंद्र सरकार की उपलब्धियां दर्शाई गयी हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्ट ठेकेदारों और फर्मों की जांच कराई जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
     
इस अवसर पर उन्होंने पंचायती राज 14वें वित्त आयोग से एटा जिले में 14 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से 63.37 किलोमीटर खडंजा सड़क का भी शिलान्याश किया. इस अवसर पर उन्होंने मंडी परिषद् द्वारा बनायी गयी चार करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से 242 किलोवाट के सोलर प्लांट का लोकार्पण किया. साथ ही सात विभागों के 35 लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया. इनमें 16 फॉ¨गग मशीन, 10 ट्राई साइकिल भी लाभार्थियों को वितरित की.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment